Edited By Himansh sharma, Updated: 03 May, 2025 07:59 PM

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से 12 किलोमीटर दूर हाईवे रोड़ ग्राम सोनगिरी स्थित है।
मंदसौर। (शाहरुख मिर्जा): मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से 12 किलोमीटर दूर हाईवे रोड़ ग्राम सोनगिरी स्थित है। यहां बाबा सोनगिरी सरकार की खानगाह जहां हर दिन दुखियों का आना-जाना लगा रहता है। यहां हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, इसाई सभी धर्म के लोग व भक्तजन श्रद्धालु का आना-जाना लगा रहता है। यहां बाबा सोनगिरी सरकार का दरबार सजा हुआ है। बाबा के भाई उस्मान बाबा गद्दी नशीन होकर दीन दुखियों की खिदमत को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। उस्मान बाबा दुखियों की परेशानियां दूर कर रहे है। बाबा सोनगिरी सरकार के नाम से सोनगिरी पूरे मध्य प्रदेश के अलावा देश में जाना पहचाना जाने लगा है।
यहां 11वॉ उर्स मुबारक मनाया गया व आयोजन किया गया, जिसमें देश के दूर इलाकों से भक्तगण उर्स में शामिल हुए। उर्स का आगाज सुबह कुरान खानी के साथ हुआ दोपहर में बाबा साहब के मजार पर चादर पेश की गई। शाम को भंडारे का आयोजन किया गया और बाद नमाज ईशा महफिल ए कव्वाली का भव्य आयोजन हुआ।
जिसमें देश के मशहूर कव्वाल नौशाद अली खान दिल्ली व गीता चिश्ती इंटरनेशनल कव्वाल दिल्ली ने अपना कलाम पढा व पेश किया बाबा सोनगिरी आध्यात्मिक एवं धर्मार्थ चैरिटेबल ट्रस्ट न्यास के अध्यक्ष उस्मान बाबा व सर्व धर्म समाज से देश के दूर इलाकों से भक्तगण उर्स में शामिल हुए।