महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन, जानिए मंदिर प्रशासन ने क्यों लिया यह फैसला

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2025 06:05 PM

ban on mobile phones during mahakal s bhasma aarti

महाकाल की भस्म आरती में मोबाइल पर लगा बैन

उज्जैन। (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह निर्णय सोशल मीडिया पर रील बनाने की बढ़ती घटनाओं के बाद लिया गया है। श्रद्धालुओं द्वारा भस्म आरती के दौरान मोबाइल पर वीडियो या रील बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं, जिन्हें देखते हुए मंदिर प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक और एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से चर्चा करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की। अब भस्म आरती में जाने से पहले श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन को चेकिंग पॉइंट पर जमा कराना होगा। मोबाइल तभी वापस मिलेगा, जब आरती संपन्न हो जाएगी। यह नया नियम 23 जनवरी से लागू हो चुका है।

PunjabKesariमंदिर समिति के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि श्रद्धालुओं को अपनी मोबाइल डिवाइस चेकिंग के बाद सुरक्षा गार्ड या मंदिर के कर्मचारियों को जमा करानी होगी। आरती के बाद इन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। यह निर्णय महाकाल मंदिर में बढ़ते सोशल मीडिया के उपयोग और धार्मिक स्थल के सम्मान को बनाए रखने के लिए लिया गया है।

PunjabKesariश्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, और भस्म आरती का खास महत्व रहता है। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के माध्यम से आरती दर्शन के लिए प्रवेश प्राप्त करते हैं। अब इस निर्णय के बाद धार्मिक अनुष्ठानों की पवित्रता बनाए रखने में मदद मिलेगी और श्रद्धालुओं की अनुभव को और भी अधिक सम्मानजनक बनाया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!