कोविड के बाद इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए बेहतर मौका...

Edited By meena, Updated: 02 Jun, 2022 07:35 PM

better chance for engineering students after covid

इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई पूरी कर चुके होनहार छात्रों को पढ़ाई के बाद बेहतर प्लेटफार्म मिलने की अब और ज़्यादा उम्मीद की जा सकती है।

इंदौर(सचिन बहरानी): इंजीनियरिंग के क्षेत्र में पढ़ाई पूरी कर चुके होनहार छात्रों को पढ़ाई के बाद बेहतर प्लेटफार्म मिलने की अब और ज़्यादा उम्मीद की जा सकती है। क्योंकि भारत में प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सर्विसेज प्रदान करने वाली अग्रणी कंपनी ईइन्फोचिप्स ने आज इंदौर में एक नया डिजाइन सेंटर खोलने की घोषणा की है। ईइन्फोचिप्स ने अगले छह महीनों में लगभग 100 इंजीनियरिंगों को नियुक्त करने की योजना बनाई है।

PunjabKesari

कंपनी द्वारा इन नियुक्तियों का फोकस एम्बेडेड सिस्टम, हार्डवेयर डिजाइन, सिलिकॉन डिजाइन और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, क्लाउड और ब्लॉकचेन पर होगा। नए सेटअप के बारे में ईइन्फोचिप्स के वाईस प्रेसिडेंट विजय राणे ने कहा, हम अपने चिप मेट्स को एक अच्छा काम का माहौल प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, क्योंकि कंपनी में काम करना सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि बेहतरीन करियर और वातावरण में काम करने का अवसर है। हमारा उदेश्य है कि हमसे जुड़े हुए लोग खुश रहे और अपने काम पर गर्व महसूस करे। साथ ही हम वर्क लोकेशंस में ज्यादा विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी देना चाहते हैं। नया डिजाइन सेंटर हमें इंदौर और मध्यप्रदेश में मिलने वाली प्रतिभाओं से जुड़ने में मदद करेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!