Edited By meena, Updated: 18 Jan, 2025 06:59 PM
राघौगढ़ किला परिसर से सामने आई दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं...
गुना (मिस्बाह नूर) : राघौगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह सादगी के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अकसर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। इसी कड़ी में किला परिसर से दो तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर एक युवक की है, जिसने अपनी शादी का कार्ड विधायक जयवर्धन सिंह को सौंपा है। इस कार्ड में युवक के परिजनों के नाम और कार्यक्रम के अलावा जयवर्धन सिंह का चित्र छपा हुआ है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं एक अन्य तस्वीर में जयवर्धन सिंह एक बुजुर्ग महिला के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह रोजाना की तरह शनिवार को भी किला परिसर में नागरिकों से मुलाकात कर रहे थे। तभी धरनावदा क्षेत्र के लक्ष्मणपुरा निवासी एक युवक इकरार ने उन्हें अपनी शादी का आमंत्रण पत्र सौंपा। इस कार्ड को देखकर जयवर्धन सिंह भी हैरान रह गए। क्योंकि कार्ड में शादी के विभिन्न आयोजनों की जानकारी, दूल्हा के नाम से पहले उनका फोटो छपा हुआ था। युवक ने बताया कि वह जयवर्धन सिंह को अपना आदर्श और परिवार का मुखिया मानता है। इसलिए उसने अपने लाड़ले विधायक का फोटो सबसे पहले छपवाया है। युवक ने जयवर्धन से उसकी शादी में आने का आग्रह किया, जिसे विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
आमजन से मुलाकात के दौरान ग्राम बैराखेड़ी निवासी बुजुर्ग पलटन बाई भी इसी भीड़ में मौजूद थीं। जिन्हें देखकर जयवर्धन सिंह आगे बढ़े और कुछ आत्मीय चर्चा के बाद उन्होंने अपना मोबाइल निकालकर पलटनबाई के साथ सेल्फी क्लिक कर ली। लोगों ने पलटनबाई से पूछा तो उन्होंने बताया कि जयवर्धन के साथ उनका आत्मीय लगाव है, वे हमेशा इसी आत्मीयता के साथ उनसे मिलते हैं। जयवर्धन जब पलटनबाई के साथ सेल्फी ले रहे थे, तब उनकी तस्वीर समर्थकों ने क्लिक कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी हैं। दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड कर रही हैं।