BJP सांसद केपी यादव का बयान, ‘शिक्षा को दुरुस्त करने के लिए करूंगा भरकस प्रयास’

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Oct, 2019 05:24 PM

big statment on kp yadaw

बीजेपी सांसद केपी यादव शनिवार शाम चंदेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में सांस्कृतिक आयोजन में पहुंचे। इस बीच उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, उन्हें गु...

अशोकनगर (भारतेंद्र सिंह): बीजेपी सांसद केपी यादव शनिवार शाम चंदेरी स्थित केंद्रीय विद्यालय में सांस्कृतिक आयोजन में पहुंचे। इस बीच उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘विद्यार्थी देश का भविष्य हैं, उन्हें गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलना चाहिए, ताकि वे अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर बढ़े मुकाम पर पहुंचे। इसके लिए गुना-अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं’। इस अवसर पर पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ ने सांसद केपी यादव को पौधा भेंटकर स्वागत किया।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, BJP MP KP Yadav, Chanderi Kendriya Vidyalaya, Ashoknagar News, Education System, BJP
 

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, BJP MP KP Yadav, Chanderi Kendriya Vidyalaya, Ashoknagar News, Education System, BJP

बीजेपी सांसद केपी यादव ने कहा कि ‘छात्र अपने परिजनों से कहें कि पालीथिन के क्या दुष्परिणाम होते हैं, इस कारण से थैले का उपयोग करें और स्वच्छ रहेंगे तो हमसे बीमारियां दूर रहेंगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय के सभी विद्यार्थी परीक्षा परिणामों और खेल प्रतियोगिताओं में अग्रणी आ कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। जल्द ही अशोकनगर में भी केन्द्रीय विद्यालय खुलने जा रहा है’, केपी यादव ने कहा कि ‘उनका प्रयास आगे भी है कि शिक्षा की गुणवत्ता के लिए उनके संसदीय क्षेत्र में जो प्रयास होंगे, उसके लिए वे कोशिस करेंगे कि यहां भी महानगरों की तर्ज पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा उपलब्ध हो। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र रघुवंशी, भूपेन्द्र द्विवेदी,हरिबाबू राय,वीरेन्द्र सिंह यादव, रामबाबू यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!