चंबल एक्सप्रेस की चपेट में आई बाइक, रेलवे लाइन पार करते समय बड़ा हादसा

Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2025 08:08 PM

bike hit by chambal express major accident while crossing railway line

छतरपुर जिले के हरपालपुर झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घुटाई रेलवे स्टेशन और हरपालपुर ....

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के हरपालपुर झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घुटाई रेलवे स्टेशन और हरपालपुर स्टेशन के बीच करीब दोपहर 2 बजे एक बाइक सवार रेलवे लाइन पार करते समय हावड़ा से ग्वालियर जा रही चंबल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बाइक सवार मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार अचानक ट्रैक पार कर रहा था, तभी सामने से आती ट्रेन को देखकर वह घबरा गया और बाइक ट्रैक पर ही छोड़कर भाग निकला। तेज रफ्तार ट्रेन के इंजन से टकराते ही बाइक ट्रेन के नीचे फंस गई। लोको पायलट ने घटना की सूचना तत्काल झांसी कंट्रोलर को दी, जिसके बाद ट्रेन को मौके पर रोकना पड़ा। हादसा पोल संख्या 1235/3/5 के पास हुआ।

ट्रेन करीब 15 मिनट तक घटनास्थल पर ही खड़ी रही। बाद में क्षतिग्रस्त बाइक को इंजन के नीचे से हटाया गया, जिसके बाद चंबल एक्सप्रेस को हरपालपुर की ओर रवाना किया गया। हादसे की सूचना पर महोबा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम को बाइक के पुर्जे काफी दूर तक बिखरे मिले। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप ने बताया कि बाइक सवार की तलाश की जा रही है और घटना की जांच जारी है। समय रहते बाइक सवार के ट्रेन से दूर हट जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!