Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Dec, 2025 08:48 PM

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जश्न, मस्ती और फैमिली इमोशंस…बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी के लिए अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंचे
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जश्न, मस्ती और फैमिली इमोशंस…बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी के लिए अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंचे और जैसे ही उषा किरण पैलेस में हल्दी की रस्म शुरू हुई—माहौल रंग, खुशियों और संगीत से भर गया।
हल्दी पर कार्तिक की धूम
हल्दी की रस्म कड़ी सुरक्षा के बीच बेहद प्राइवेट तरीके से हुई, लेकिन अंदर का माहौल पूरी तरह देसी जश्न वाला रहा।
कार्तिक ने बतौर भाई हर रस्म निभाई—
* बहन को हल्दी लगाई
* परिवार संग ढोल-ताशों पर थिरके
* और कई पलों में भावुक भी हुए
उनका डांस और मस्ती देखने वाले कहते हैं— “फिल्म स्टार नहीं, घर का लड़का लगा… पूरे दिल से शामिल हुआ।

ग्वालियर का अपना कार्तिक
कार्तिक का बचपन ग्वालियर में बीता, इसलिए शहर से उनका लगाव हमेशा खास रहा है। शूटिंग शेड्यूल से फुर्सत मिलते ही वे यहां के स्ट्रीट फूड और अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमते नजर आ जाते हैं। इस वजह से शादी की हल्दी ग्वालियरवासियों के लिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
आज रात होगी शादी – सबकी नजरें कार्तिक पर
हल्दी के बाद अब तैयारियां शादी की तरफ बढ़ गई हैं। परिवार और करीबी रिश्तेदारों के बीच आज रात बहन कृतिका की शादी होगी, और कार्तिक फिर से हर रस्म में फ्रंट फुट पर दिखाई देंगे।
कार्तिक की अपकमिंग फिल्म भी चर्चा में
इसी बीच उनकी फिल्म “तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी” का भी खासा बज बना हुआ है।
– रिलीज़: 25 दिसंबर
– डायरेक्टर: समीर विध्वंस
– को-स्टार: अनन्या पांडे
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा है जिसे लेकर कार्तिक फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
ग्वालियर में पारिवारिक खुशी के साथ-साथ बॉलीवुड का तड़का… कार्तिक की बहन की शादी को यादगार बना रहा है!