Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Aug, 2024 05:47 PM
मुरैना जिले में बिस्मिल नगर में देवर ने भाभी को गोली मार दी
मुरैना। (रोहित शर्मा): मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बिस्मिल नगर में देवर ने भाभी को गोली मार दी, घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। गोली हाथ को छूती हुई महिला के पेट के बगल से आर पार हो गई, गंभीर हालत में महिला को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिस्मिल नगर में रानी गुर्जर रहती है और उसका देवर हरिओम से विवाद होता रहता था। देवर बीते दिन घर पर आया महिला ने देवर से कहा कि तुम मेरे पति को जबरन शराब पिलाकर बिगाड़ रहे हो इस पर देवर को गुस्सा आ गया।
देवर ने महिला को गोली मार दी गोली हाथ को छूती हुई पेट के बगल से आर पार हो गई, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है गंभीर अवस्था में महिला को उसका भाई भूपेंद्र मुरैना जिला अस्पताल लाया। यहां पर गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया, रीना का कहना है कि उसका पति राजेश गुर्जर और उसका भाई हरिओम गुर्जर दोनों की सहमति से उसे गोली मारी गई है और दोनों भाई मिलकर शराब पीते हैं कई बार पति को समझाया लेकिन वह बात नहीं मानता है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।