Edited By meena, Updated: 25 Mar, 2025 06:55 PM

छतरपुर जिले में भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी हत्यारे भाई को घटना के 24 घंटे के अंदर काबू किया जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा। जानकारी के मुताबिक, बीती रात जिले के नौगांव कस्बे, थाने अंतर्गत गर्ल्स स्कूल चौराहा नौगांव के पास हुए पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल बृजकिशोर विश्वकर्मा को उपचार के लिए नौगांव अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।
जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट
छतरपुर जिले के नौगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक द्वारा अपने ही खून का कत्ल कर दिया। गौरतलब है कि विश्वकर्मा परिवार में दोनों भाइयों का जमीनी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। जिसको लेकर कल पहले दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई फिर बड़े भाई ने छोटे भाई को चाकुओं से गोंद डाला और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया। जहां से उसका PM कर परिजनों को सौंप दिया गया था। एकत्रित साक्ष्य एवं साक्षियों एवं परिजन के कथन के अनुसार थाना नौगांव में भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

थाना नौगांव पुलिस फरार आरोपी की तलाश हर संभावित स्थान में कर रही थी, नौगांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या कर फरार हुए आरोपी आनंद विश्वकर्मा निवासी नौगांव का पीछा कर गिरफ्तार किया, घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सतीश सिंह, चौकी प्रभारी लुगासी उप निरीक्षक धर्मेंद्र राजपूत, प्रधान आरक्षक देवीदास, अरविंद शर्मा, मनीष, हरदीन राजकुमार एवं आरक्षक आदित्य, यादवेंद्र, गजेंद्र की भूमिका रही।