Edited By meena, Updated: 10 Sep, 2024 06:20 PM
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव ने सड़क किनारे और रिहायसी इलाके में लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने के आदेश जारी किये थे...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉ. मोहन यादव ने सड़क किनारे और रिहायसी इलाके में लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने के आदेश जारी किये थे। लेकिन प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण मीट मछली की दुकानों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसा ही मामला जिले के लवकुशनगर में आया है। जहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ऐसी मीट मछली अंडे की दुकानें जो मंदिर मार्ग पर खुली हैं। उन्हें बंद कराने प्रशासन को आवेदन ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है। जहां अब नगरीय प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से सिंचाई कॉलोनी दुर्गा मंदिर मार्ग और विधायक आवास मार्ग पर अवैध रूप से टीन टप्पर लगाकर संचालित हो रही मीट मछली अंडे की दुकान पर बुल्डोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया।
मामला लवकुशनगर में सिंचाई कॉलोनी दुर्गा मंदिर मार्ग है। जहां विगत तीन चार वर्षों से विशेष समाज के लोग अवैध रूप से दुर्गा मंदिर मार्ग मुख्य सड़क पर रिहायसी इलाके में मुर्गा, अंडे की दुकान का संचालन कर रहे थे। जिससे मन्दिर में लोगों के आने जाने व पूजा-पाठ करने में बाधा पैदा हो रही थी और मन्दिर के आस-पास के वातावरण की पवित्रता और शुचिता पर संकट आ रहा था जो शासन के आदेशों के विपरीत भी था। मीट, मछली अंडे की दुकान से आने वाली दुर्गन्ध से वातावरण प्रदुषित होने और बीमारी फैलाने का खतरा बढ़ रहा था। ऐसी स्थिति में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उक्त दुकान को तत्काल मंदिर मार्ग से हटाए जाने व उसके संचालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी ताकि उक्त मन्दिर में पूजा-पाठ करने व धार्मिक आयोजनों को संचालित करने में पवित्रता कायम हो सके और रिहायशी इलाके के नागरिकों की बीमारी से रक्षा की जा सके। मंदिर मार्ग और विधायक आवास मार्ग से मुर्गा मछली अंडे की दुकान पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई से प्रसन्न बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया।