कबड्डी मैच बना जंग का मैदान, जरा सी बात पर चलने लगी कुर्सियां और लात घूंसे, आपे से बाहर हुए खिलाड़ी

Edited By Desh sharma, Updated: 20 Dec, 2025 08:19 PM

the kabbdi match turned into a battleground in chatarpur

छतरपुर जिले के चंदला में सब्जी मंडी परिसर में आयोजित सांसद वीडी शर्मा के सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर जिले के चंदला में सब्जी मंडी परिसर में आयोजित सांसद वीडी शर्मा के सांसद खेल महोत्सव के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया, जब कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़कर मारपीट में बदल गया।

PunjabKesari

चंदला मंडल और गौरिहार मंडल के बीच चल रहे कबड्डी मैच में घमासान

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चंदला मंडल और गौरिहार मंडल के बीच चल रहे कबड्डी मैच के दौरान खिलाड़ी आपस में हाथापाई करते और एक-दूसरे पर कुर्सियां चलाते नजर आ रहे हैं। जब खेल के दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई और मौके पर खिलाड़ियों को समझाते हुए नजर आते हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

एक-दूसरे पर कुर्सियों की खिलाड़ियों पर  बौछार

वीडियो में देखा जा सकता है दोनों टीमों के बीच देखते ही देखते घमासान मच गया और एक दूसरे पर कुर्सियों की बौछार शुरु हो गई। इस घटना के बाद मौके पर अफरा –तफरी मच गई । देखते ही देखते खेल का मैदान जंग का मैदान बन गया। खिलाड़ी एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए। लोग भी नजारा देखकर हक्का-बक्का रह गए।  

आपको बता दें कि  सांसद खेल महोत्सव का आयोजन सांसद वीडी. शर्मा के क्षेत्र चंदला में किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार शामिल हुए थे। दिलीप अहिरवार चंदला विधानसभा से विधायक भी हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!