Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Aug, 2024 12:40 PM

सीएम मोहन यादव आज गुरुवार को रक्षाबंधन के 18 दिन पहले लाड़ली बहनों को त्योहार का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं।
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज गुरुवार को रक्षाबंधन के 18 दिन पहले लाड़ली बहनों को त्योहार का बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। इसके साथ ही लाड़ली बहना योजना की 15 वीं किश्त भी लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान भी सामने आया है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सरकार बहनों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने तय किया है कि चुनाव के समय हमने जो घोषणाएं की थी उसे हम पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा हमने लाड़ली बहना और उज्ज्वला योजना की बहनों को 450 में सिलेंडर देने की घोषणा की थी, हम वह देने जा रहे हैं और साथ ही रक्षाबंधन पर बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे। सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के इस त्यौहार में बहन के हाथों भाई अपने कलाई में राखी बंधवा कर जो महसूस करता है, उसका आनंद ही अलग होता है। हमारे संस्कृति में ऐसे सभी त्योहारों का विशेष महत्व है, लेकिन सारे त्योहारों में रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे बड़ा है। मैं इसके लिए सभी बहनों को शुभकामनाएं देता हूं।