Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2025 01:49 PM
![case filed against bjp leader for registering government land](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_37_3061123493-ll.jpg)
नीमच जिले में सरकारी जमीन की बंदरबाट करने में रसूखदार लोग भी जुटे हुए है...
नीमच (मूलचंद खींची) : नीमच जिले में सरकारी जमीन की बंदरबाट करने में रसूखदार लोग भी जुटे हुए है। नीमच जिला मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत में भाजपा नेता ने सरपंच-सचिव से मिलकर पहले तो सरकारी जमीन के फर्जी स्वामित्व प्रमाण पत्र बनाया और इसके बाद में जमीन को खरीदी ली, इस बात का खुलासा तब हुआ जब शिकायकर्ता दर्शन शर्मा ने 2023 कलेक्टर हिमांशु चंद्रा को शिकायत की। कलेक्टर ने जांच बैठाई। तहसीलदार द्वारा की गई जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है।
भाजपा के मंडल महामंत्री शुभम शर्मा ने पहले तो सीताबाई बंजारा के नाम से स्वामित्व का प्रमाण पत्र बनाया और इसके बाद एक अन्य साथी वीरेंद्र यादव दोनों के नाम से रजिस्ट्री करवाकर नामांतरण भी करा लिया। बघाना थाना प्रभारी निलेश अवस्थी ने बताया तहसीलदार की जांच के आधार पर सरपंच भारतीय रावत, सचिव नंदकिशोर माली, शुभम शर्मा निवासी जमुनिया, वीरेंद्र यादव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।