CG Board Class Results : अखिल सेन ने बढ़ाया कांकेर का मान, 12वीं में प्राप्त किया पहला स्थान, CM साय ने दी बधाई
Edited By meena, Updated: 07 May, 2025 06:14 PM

आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है...
कांकेर (लीलाधर निर्मलकर) : आज छत्तीसगढ़ में माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी जानकारी साझा की है। नतीजों में कांकेर जिला के छात्र अखिल सेन ने प्रवीण सूची में पहली स्थान प्राप्त किया है। धनेलीकन्हार निवासी बेदम सेन के पुत्र अखिल सेन ने प्रवीण सूची में 98.20 % अंकों के साथ प्रदेश भर अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।
अखिल सेन कोदागांव की गवर्नमेंट हाई स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र हैं। इससे पहले भी अखिल सेन ने दसवीं क्लास में प्रवीण सूची में आठवीं स्थान प्राप्त की थी। अखिल सेन कॉमर्स के छात्र हैं या आगे सी ए बनने की लक्ष्य रखते हैं।
बस्तर लगातार प्रवीण सूची में अव्वल स्थान से चूकता रहा था, ऐसे में अखिल सेन ने पूरे प्रदेश भर में 98. 20% अंकों के साथ बता दिया है कि बस्तर आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग वर्चस्व बना रही है।