छतरपुर : लूट के मामले में 10 हजार का इनामी नफीस नट गिरफ्तार, पुलिस ने सभी 8 आरोपी पकड़े

Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2024 06:13 PM

chhatarpur nafees nat carrying a reward of rs 10 000

छतरपुर कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले का मुख्य और 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी...

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर कोतवाली पुलिस ने लूट के मामले का मुख्य और 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी नफीस नट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर दुष्कर्म, अपहरण, लूट जुआ, अवैध हथियार, अवैध शराब जैसे 6 अपराध पहले से दर्ज थे। कोतवाली TI अरविंद कुजूर के मुताबिक लूट के मामले में अब तक सभी 8 आरोपी गिरफ्तार किये जा चुके हैं जिनसे पुलिस ने नगद राशि, दो एंड्राइड मोबाइल फोन सहित 16 लाख रुपए से अधिक संपत्ति, अवैध हथियार देशी कट्टा, प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया है।

●यह है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक दिनांक 18 अगस्त 2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के साथ लूट हुई थी जिसकी जानकारी लगाने पर कोतवाली पुलिस और टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। मामले की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में IPC की धाराओं के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया।

PunjabKesari

●CCTV आधार पर पुलिस ने पहचाना और किया गिरफ्तार

पुलिस ने जांच करते हुए शहर के चौराहा, सार्वजनिक स्थल, दुकानों अन्य जगहों के CCTV कैमरे चेक किए, CCTV फुटेज व सक्रिय मुखबिर तंत्र से एकत्रित सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा 10000 के इनाम की घोषणा की गई थी। मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संबंधित विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई। जिसमें लूट की घटना करने वाले 7 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

● पूर्व में गिरफ्तार 7 आरोपियों की लिस्ट..

1. अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर
2. रोशन मंसूरी पिता स्व पीर मोहम्मद
3. सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद मंसूरी
4. चांदनी (सोनू उर्फ चांद मोहम्मद की बहन ) 
5. आसिफ (रोशन मंसूरी का भाई )
6. मोहम्मद शकील पिता सफी मोहम्मद
7. शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख नाथू

इनमें आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी से 3,50,000 रुपये, रोशन मंसूरी के पास से 4,00,000 रुपये एवं चांद मोहम्मद के पास से 2,75000 हज़ार रुपये, मोहम्मद शकील पिता सभी मोहम्मद खनिया मोहल्ला छतरपुर के पास से ₹1,00,000 नगद एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल, आसिफ पिता पीर मोहम्मद के पास से 1,20,000 रुपए नगद, शहजाद उर्फ चंगू के पास से ₹50,000 नगद, चांदनी के पास से 45,500 नगद बरामद किए गए थे।

PunjabKesari

●1 था फरार वह भी गिरफ़्तार...

इस मामले में लूट की घटना का मुख्य आरोपी नफीस नट जो फरार था। जो लूट के दौरान मोटरसाइकिल में बैठा चौथा आरोपी था, को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2,50,000 रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 12 बोर देसी कट्टा जप्त किया गया, एवं उक्त लूट किये गए रुपयों से दो एंड्राइड मोबाइल भी खरीदे गए थे, बरामद किए हैं।

●8 आरोपियों से 15 लाख 90 हजार 5 सौ बरामद

उक्त 8 आरोपियों से 15 लाख 90 हज़ार 5 सौ रुपए, लूट किए गए रुपयों से खरीदे गए दो एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं। आरोपी नफीस द्वारा यह भी बताया गया कि घटना के दौरान सूचना के आदान-प्रदान कर सहयोग करने के लिए अन्य व्यक्ति को 1,20,000 रुपए नगद दिए थे गए थे। आरोपी नफीस पर दुष्कर्म, अपहरण, लूट जुआ, अवैध हथियार, अवैध शराब जैसे 6 अपराध पूर्व से दर्ज हैं। अन्य आरोपी की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।

●इनकी रही मुख्य भूमिका

लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी हुई राशि बरामद करने में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, उप निरीक्षक मनोज गोयल, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, अरविंद कुशवाहा, पवन तिवारी, पवन वाल्मीकि, प्रहलाद, आरक्षक कपीन्द्र, आशीष खरे एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!