छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी, पेपर लेस बजट पेश करेगी बघेल सरकार

Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2023 01:28 PM

chhattisgarh assembly budget session notification issued

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार विधानसभा में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी।

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार विधानसभा में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।  विधानसभा सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक बुलाया बुलाया गया है इस बजट सत्र के दौरान 14 बैठकें होंगी । छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 6 मार्च को बजट पेश करने की संभावना जताई जा रही है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार कार्यकाल का यह है अंतिम बजट है। इस बार सरकार की कोशिश डिजिटल बजट पेश करने की है जिसकी तैयारी चिप्स से करवाई जा रही है। पांचवी सरकार के कार्यकाल का यह है 16 वां विधानसभा सत्र होगा और इसकी शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से होगी।

इस बार का बजट कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार का यह आखिरी बजट है और पूरे प्रदेश की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं। यह बजट प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और नौकरियों के मामले में भी खास हो सकता है। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है और अब मंगलवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रश्न लगा सकेंगे।

Related Story

Punjab Kesari MP ads
India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!