Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2023 01:28 PM

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार विधानसभा में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी।
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा) : छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार विधानसभा में अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेगी। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सत्र 1 मार्च से 24 मार्च तक बुलाया बुलाया गया है इस बजट सत्र के दौरान 14 बैठकें होंगी । छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार 6 मार्च को बजट पेश करने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें कि कांग्रेस सरकार कार्यकाल का यह है अंतिम बजट है। इस बार सरकार की कोशिश डिजिटल बजट पेश करने की है जिसकी तैयारी चिप्स से करवाई जा रही है। पांचवी सरकार के कार्यकाल का यह है 16 वां विधानसभा सत्र होगा और इसकी शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से होगी।
इस बार का बजट कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार का यह आखिरी बजट है और पूरे प्रदेश की निगाहें इस बजट पर टिकी हुई हैं। यह बजट प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और नौकरियों के मामले में भी खास हो सकता है। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने अधिसूचना जारी कर दी है और अब मंगलवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रश्न लगा सकेंगे।