Edited By meena, Updated: 13 Sep, 2025 07:32 PM

छतरपुर जिले में एक बार फिर सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले में एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। जहां एक टीचर डेस्क पर आराम से सोता नजर आया है। क्लास रूम में टीचर के गहरी नींद में सोने का किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। गहरी नींद में डूबे टीचर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले की पंचायत मोरवा के अंतर्गत ग्राम मारगुवा माध्यमिक शिक्षा स्कूल का है। जहां शिक्षक जगराम प्रजापति बच्चों के क्लास रूम में सोते नजर आ रहे हैं। मामले में शिक्षा विभाग केअधिकारियों से बात करनी चाही पर उनसे बात नहीं हो सकी।
बता दें कि इससे पहले भी कई शिक्षकों का क्लासरूम में सोने के वीडियो और तस्वीरें सामने आ चुकी है। जिनमें से कई अधिकारियों के राडार पर आए और उनपर कार्रवाई हुई तो वहीं कई अभी भी नियमों को ताक पर रखकर आराम की नींद सो रहे हैं। जहां शिक्षक जगराम प्रजापति क्लास रूम में सोते नजर आ रहे हैं। मामले में शिक्षा विभाग क्या कार्रवाई करता है अब देखने वाली बात होगी।