Edited By meena, Updated: 11 Apr, 2023 07:29 PM

पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है...
पन्ना(मुकेश कुमार) : पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहनगर के प्राचार्य के ऊपर कक्षा 12 में पढ़ने वाली 2 छात्राओं ने अश्लीलता एवं बेड टच के गंभीर आरोप लगाए हैं। बच्चियों ने बाकायदा थाने में इसकी लिखित की है। पीड़िता ने बताया कि प्रिंसिपल को बुलाकर उनके साथ अश्लीलता करते थे।
इस पूरे मामले पर पन्ना के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि बच्चियों ने प्रिंसीपल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं और थाने में शिकायत की है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मामला शिक्षा जगत से जुड़ा हुआ है। ऐसे में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि टीम गठित कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी।