Edited By meena, Updated: 04 May, 2023 01:32 PM

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास बीती रात हुए भीषण सड़क दुर्घटना में साहू परिवार के 10 सदस्यों
रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद जिले के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास बीती रात हुए भीषण सड़क दुर्घटना में साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव की मौत की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए है।
बता दें कि देर रात धमतरी-कांकेर नेशनल हाईवे 30 जगतरा के पास ब्लोरो और ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसें मे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल बच्ची को धमतरी से हायर सेटर ले जाने के दौरान बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद बालोद पुलिस अधीक्षक व पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची व पंचनामा कार्यवाही कर मृतकों के शव गुरुर अस्पताल भिजवाए। सभी लोग शादी में शामिल होने के लिए धमतरी जिला के सोरम भटगांव से कांकेर जिला कोरर थाना क्षेत्र मरकाटोला जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।