CM भूपेश बघेल बोले- प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई, नक्सल वारदातों में आई कमी, ऑनलाइन जुए पर भी कसी नकेल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 02 Oct, 2023 04:41 PM

cm bhupesh said  law and order has strengthened in the state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम करते हुए सरकार ने राज्य में न्याय, विश्वास व सुरक्षा के मूल मंत्र पर आगे बढ़ाते हुए पिछले पांच वर्षों में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन...

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम करते हुए सरकार ने राज्य में न्याय, विश्वास व सुरक्षा के मूल मंत्र पर आगे बढ़ाते हुए पिछले पांच वर्षों में जीरो टालरेंस की नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन में राज्य की बेसिक पुलिसिंग ने जनता का भरोसा जीता है, और जीरो टालरेंस से राज्य में अपराधों पर अंकुश भी लगा है।

महिला सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता...  
CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 2015 से 2018 की तुलना में 2019 से अब तक महिला अपराधों में 40 फीसदी की कमी आयी है। महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा की है जिसमें महिलाओं से दुष्कर्म के आरोपियों को शासकीय नौकरी देने पर रोक लगा दी गयी है। महिला अपराध पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के 4 जिलों में अलग से महिला थाना की स्थापना की गयी है। जबकि 455 पुलिस थानों और चौकियों में महिला सेल का संचालन किया जा रहा है।

नक्सल वारदातों में कमी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ पुलिस को विशेष संबल मिला है। इसी का नतीजा है कि वर्ष 2018 से लेकर वर्ष 2022 तक नक्सल वारदातों में 52 फीसदी की कमी आई है। नक्सल क्षेत्रों में सबसे बड़ी समस्या शिक्षा की थी। नक्सलियों के द्वारा स्कूलों को निशाना बनाया गया था। नक्सली हिंसा के कारण डेढ़ दशक से बंद पड़े 314 स्कूलों का मुख्यमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति से फिर से संचालन शुरू किया गया है।  इसके साथ ही 589 गांव भी नक्सल मुक्त हो चुके है और 5.74  लाख से अधिक लोग हिंसा और दहशत से मुक्त हुए हैं।

आनलाइन जुआ पर नकेल, चिटफंट का पैसा लौटाने वाला देश का एकमात्र राज्य
छत्तीसगढ़ में जुआ सट्टा के प्रभाव को रोकने के लिए राज्य में जुआ प्रतिषेध अधिनियम में कड़े प्रावधानों को शामिल किया गया। जिसमें आनलाइन जुआ के लिए भी सजा का प्रावधान है। छत्तीसगढ़ पुलिस नशीले पदार्थों को लेकर विशेष अभियान चला रही है जिससे नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सका है। छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है जो चिटफंड कंपनियों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवाने वालों का पैसा लौटा कर उनके साथ न्याय कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!