Edited By meena, Updated: 24 Apr, 2025 05:45 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है...
भोपाल : पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। देशभर में हमले के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। अपनों को खोने वालों के आंसू देखकर हर कोई गम में डूबा हुआ है। इसी बीच मध्य प्रदेश भाजपा ने सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।
पोस्ट की कैप्शन में लिखा- ‘पहलगाम में हुए आतंकी हमले से कांग्रेसी कितने खुश हैं, यह वीडियो उसका उदाहरण है!’ 14 सेकंड के इस वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद समेत कई कार्यकर्ता दिखाई दे रहे है। यह वीडिय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का है। जिसमें कांग्रेस नेताओं के चेहरे पर मुस्कान है और उनके हंसने की आवाजें भी सुनाई दे रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्रोल भी कर रहे है।
बता दें कि यह वीडियो बुधवार शाम 7 बजे का है। जहां कांग्रेस पार्टी ने रोशनपुरा चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला था। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल हुए थे। इसमें पहलगाम में जान गंवाने वाले नागरिकों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई।