Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2023 01:29 PM

CM शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार हमलावर दिखाई दे रहे हैं। सीएम ने एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना खिसियानी बिल्ली से की है।
भोपाल (विवान तिवारी) : CM शिवराज सिंह चौहान पूर्व सीएम कमलनाथ पर लगातार हमलावर दिखाई दे रहे हैं। सीएम ने एक बार फिर कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना खिसियानी बिल्ली से की है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ खिसियानी बिल्ली की तरह इधर-उधर की बात कर रहे हैं। मेरे सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस झूठ बोलने में माहिर है, झूठे वचन पत्र पर ही उन्होंने पिछली बार वोट मांगे थे और कोई वचन पूरा नहीं किया। आज फिर उनके वचन पत्र का एक वादा, अब उनके साथ ही जनता को याद दिला रहा हूं। कांग्रेस और कमलनाथ ने कहा था कि, 200 से लेकर 500 हेक्टर विशेष कृषि क्षेत्र विकसित किए जाने के साथ एक ही स्थान पर कृषि उपकरण, सिंचाई, विद्युत, बीज उपचार, मिट्टी परीक्षण, ग्रेडिंग भंडारण की सुविधा देने और इन क्षेत्रों को मंडी कर से मुक्त करने का वादा कमलनाथ और कांग्रेस ने किया था। अब जनता पूछ रही है, वादा पूरा क्यों नहीं किया? झूठे वादे करना और भूल जाना और जनता को भ्रमित करना यह कांग्रेस का काम रहा है। राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में पूरी कांग्रेसी होल्ड पर रखी गई है। पहले करते हैं और होल्ड कर देते हैं, अब जनता भी कांग्रेस को होल्ड पर ही रखने वाली है।