CM आज बलौदाबाजार को देंगे करोड़ों की सौगात, 38 करोड़ 7 लाख रू. के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Edited By meena, Updated: 20 Dec, 2022 12:55 PM

cm will give gift of crores to balodabazar today

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम सोनाखान में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 38 करोड़ 7 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें...

बलौदाबाजार(अशोक टंडन): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम सोनाखान में बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 38 करोड़ 7 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें 11 करोड़ 68 लाख रूपए के 53 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 26 करोड़ 39 लाख रूपए के 7 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग द्वारा शास. नवीन महाविद्यालय भवन के लिए 4.66 करोड़, सोनाखान में सामुदायिक भवन निर्माण 0.50 करोड़, ग्राम छाता में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन 0.29 करोड़, ग्राम चरौदा में 0.29 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में विश्राम गृह में 0.44 करोड़, विश्राम गृह परिसर मे बाउण्ड्रीवाल एवं फेंसिग निर्माण कार्य 0.22 करोड़, ओपन गैलेरी निर्माण कार्य 0.11 करोड़, टिकीट रूम, प्रसाधन एवं पगोड़ा निर्माण 0.19 करोड़, गार्डन में शौचालय एवं शेड निर्माण 0.19 करोड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना पकरीद में 0.79 करोड़, बगमड़ा में 0.57 करोड़, नगर पंचायत टुण्डरा में अधोसंरचना अंतर्गत मेन रोड से भरूवा गोड़ तक सीसी रोड निर्माण 0.48 करोड़, शंकर साहू से उमेश साहू के घर तक 0.38 करोड़, रामकृपाल देवांगन के घर से भुवाला प्रसाद के घर तक सीसी रोड 0.19 करोड़, बंधुवा से जोंक नहर तक फिडन नाले में 0.19 करोड़, जोंक नहर से बरपाली रोड तक 0.19 करोड़, लच्छी देवांगन के घर से रामसाय के घर तक 0.14 करोड़, वार्ड क्रमांक में सीसी रोड 0.13 करोड़, कौशल साहू से पवन साहू के घर तक 0.12 करोड़, अशोक श्रीवास से लेकर लखन कैवर्त के घर तक 0.12 करोड़, रामनाथ पटेल के घर से सोलिहा तक सीसी रोड 0.11 करोड़, वार्ड 1 में सीसी रोड 0.08 करोड़, पंचराम बंजारे के घर से नवधा बाई के घर तक 0.07 करोड़, सेमरा तालाब से डोंगिया तालाब तक 0.06 करोड़, अंबेडकर चौक से घनश्याम के घर तक सीसी रोड 0.06 करोड़, मेलाराम के घर से मेन रोड 0.06 करोड़, मुक्तिधाम से रामायण धीवर के घर तक जल प्रदाय के लिए विस्तार कार्य 0.05 करोड़, मेलाराम के घर से विद्युतीकरण कार्य 0.05 करोड़, लखेश्वर से लेकर गोपाल के घर तक सीसी रोड 0.05 करोड़, नीकराम साहू के घर से खिलावन के घर तक 0.04 करोड़, उप स्वास्थ्य केंद्र से झेणुराम देवांगन 0.04 करोड़, युधिष्ठिर बंजारे के घर से लेकर भागवत रात्रे घर तक नाली निर्माण 0.04 करोड़, नारद बारले से अवध पटेल सीसी रोड 0.03 करोड़, मेन रोड खपरीडीह से अशोक कुमार के घर तक सीसी रोड 0.03 करोड़, नरोत्तम के घर से गणेश के घर तक 0.03 करोड़, राजकुमार के घर से सम्मे बारले के घर तक सीसी रोड 0.03 करोड़, खेत केंवठ के घर से ईश्वर देवांगन के घर तक 0.03 करोड़, वार्ड क्र. 6 में सामुदायिक भवन से लेकर धरसानाली तक 0.03 करोड़, राममोहन से दुखराम देवांगन के घर तक 0.03 करोड़, वार्ड क्र.3 में नाली निर्माण 0.02 करोड़, आंेकार के बाड़ी से सम्मे लाल पटेल नाली निर्माण 0.02 करोड़,आंगनबाड़ी भवन के पीछे सीसी रोड निर्माण 0.02 करोड़, ठाकुर देव चौक में विद्युतिकरण 0.01 करोड़, देवेंद्र बंजारे के घर से लेकर मंगल भवन तक 0.01 करोड़, सांस्कृतिक भवन से परस कर्ष के घर तक पाइप लाइन 0.01 करोड़, महादेव मंदिर गली से नरोत्तम पटेल के घर तक पाइप लाइन कार्य 0.029 करोड़ रूपये, जनपद पंचायत कसडोल के द्वारा उच्च प्राथमिक शाला भवन निर्माण चरौदा ब 0.12 करोड़, सीसी रोड निर्माण देवरूंग में 0.05 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण आमगांव में 0.05 करोड़, सीसी रोड निर्माण चांदन में 0.05 करोड़, ग्राम ढेबी में रंगमंच निर्माण 0.02 करोड़ रूपये शामिल है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से राजादेवरी से सोनपुर 16.43 करोड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा नल जल प्रदाय योजना 9.41 करोड़, नगर पंचायत टुण्डरा में हाट बाजार पौनी पसारी योजना 0.06 करोड़, जनपद पंचायत कसडोल में शास. प्राथमिक शाला अतिरिक्त कक्ष निर्माण नवागांव 0.10 करोड़, सीसी रोड बरेली 0.10 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण 0.05 करोड़, शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आहाता निर्माण हसुवा 0.05 करोड़ के लोकार्पण कार्य शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!