Edited By Desh sharma, Updated: 17 Dec, 2025 10:41 PM

श्योपुर में कलेक्टर का एक अलग रुप देखने को मिला है। कलेक्टर का ये वीडियो काफी चर्चित हो रहा है। दरअसल कलेक्टर जिले में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने गए थे। जहां पर उन्होंने बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा।
श्योपुर (जेपी शर्मा): श्योपुर में कलेक्टर का एक अलग रुप देखने को मिला है। कलेक्टर का ये वीडियो काफी चर्चित हो रहा है। दरअसल कलेक्टर जिले में आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने गए थे। जहां पर उन्होंने बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा।
कलेक्टर ने किया विजयपुर ब्लॉक के मगरदेह आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण
कलेक्टर अर्पित वर्मा ने विजयपुर ब्लॉक के मगरदेह आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। कलेक्टर को देखकर स्टाफ भी हैरान रह गया। कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बच्चों को मिलने वाले भोजन के बारे में जांच शुरु कर दी।
बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को टेस्ट करके बोले... ये तो बहुत ही खराब है
इस दौरान उन्होंने बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन को खुद खाकर दिखा । भोजन की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कलेक्टर ने काफी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने भोजन को खाया और टेस्ट करके बोले कि ..ये तो बहुत ही खराब है। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिम्मेदार स्व-सहायता समूह को तत्काल इस भोजन को हटाने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस बारे में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं होगी। कलेक्टर अर्पित वर्मा ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में गुणवत्तायुक्त एवं स्वच्छ भोजन सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।
लिहाजा कलेक्टर अर्पित वर्मा का ये अंदाज काफी वायरल हो रहा है। उनके भोजन को चखने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि अधिकारी इस तरह से अपने दायित्व को निभाने लग जाएं तो कहीं कोई कमी नहीं रहेगी।