BJP की बढ़ती मुश्किलें, कांग्रेस ने शिवराज सहित 3 नेताओं के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 24 Apr, 2019 11:45 AM

congress filed complaint against 3 leaders of bjp including shivraj

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग जाकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण सिंह तोमर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ उनके दो आपत्तिजनक...

भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज चुनाव आयोग में जाकर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरुण सिंह तोमर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ उनके दो आपत्तिजनक बयानों को लेकर व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के खिलाफ कुल चार शिकायत दर्ज करवा कर उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की।


PunjabKesari

शिकायत में बताया कि
1. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निरंतर अपनी सभाओं में कांग्रेस की राज्य सरकार द्वारा किसानों की हुई गई कर्ज माफी को लेकर लगातार झूठ परोस कर किसानों को गुमराह कर झूठ व भ्रम फैला रहे हैं। सोमवार को भी उन्होंने ग्वालियर व भिंड की सभाओ में कहा कि एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ है। जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अभी तक करीब 23 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया है। उनका यह बयान झूठा व किसानों में भ्रम फैलाने वाला है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।


PunjabKesari

2. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भिंड में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान कहा कि “अब 15 साल के भूखे डाकू लूटने आ गए हैं' । उनका यह बयान आपत्तिजनक,अमर्यादित, विवादास्पद है। आचार संहिता का उल्लंघन है।


PunjabKesari

3. प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सोमवार को शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को खुलेआम धमकियां दी। उन्होंने कहा कि “महीने दो महीने बाद हम आपको इसी जगह पर मिलेंगे फिर हम आपको आपकी औकात का ज्ञान कराएंगे “। उन्होंने वहां मौजूद भाजपा नेताओं से कहा “एक-एक का नाम नोट करिए हम चुन -चुन कर उन लोगों को निपटाने का काम करेंगे''। उनका यह बयान मतदान कार्य में लगे सरकारी अधिकारियों -कर्मचारियों को डराने, धमकाने व प्रभावित करने का बयान है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है ।


PunjabKesari

4. प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने रविवार की रात को खंडवा में एक कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक मशीन लाएंगे और कहेंगे कि इधर से आदमी डालूंगा उधर से बाई निकलेगी''। उनका यह बयान आपत्तिजनक होने के साथ-साथ महिलाओं का अपमान भी है। उक्त बयान आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है।


PunjabKesari


कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने इन चार शिकायतों के माध्यम से चुनाव आयोग से मांग करी कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाए। मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज शामिल प्रतिनिधिमंडल में रवि सक्सेना, संगीता शर्मा, दुर्गेश शर्मा, ब्रजभूषण नाथ, विजय सरवैया, विक्की खोंगल, अवनीश बुंदेला, मिथुन अहिरवार, अब्बास हाफ़िज़, रिचर्ड जॉर्ज , रवि वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!