Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Apr, 2023 05:42 PM

इंदौर में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने नगर निगम पर जलापूर्ति को लेकर एक बार फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछने के बावजूद पानी की सप्लाई आज तक क्यों शुरू नहीं हो पाई है।
इंदौर (सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी आते ही पानी को लेकर राजनीति शुरु हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि नगर निगम हर साल टैंकरों पर करोड़ों रुपये खर्च करता है। जबकि इंदौर में नर्मदा से पानी लाने का काम 3 चरण में काम पूरा हो चुका है। वहीं नर्मदा पानी की लाइन सप्लाई (narmada river pipe line supply) का काम लंबे समय से एलएनटी कंपनी के पास है और उसके बाद भी हर साल गर्मी में निगम को टैंकरों से कई क्षेत्रों में पानी की जलार्पूर्ती करना पड़ती है।
पाइप लाइन बिछने के बाद भी नहीं शुरू हुई सप्लाई
इसी को लेकर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (sanjay shukla) ने नगर निगम पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा हर बार अधिकारी भ्र्ष्टाचार करते हैं। कांग्रेस विधायक (congress mla) ने कहा कि 20 साल में नर्मदा का तीसरा चरण पूरा कर लिया गया है। फिर भी पानी के लिए हाहाकार मचता है। हर साल टैंकर लगते हैं। जबकि क्षेत्र में नर्मदा लाइन डाल रखी है, यहां सिर्फ भ्र्ष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं होता है, जो पानी नलों के द्वारा देना चाहिए उसकी व्यवस्था निगम ने नहीं की है। संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह जानबूझकर अधिकारी और कर्मचारी से लाइन रोकते हैं, जिससे भ्र्ष्टाचार होता है। करोड़ो रुपये का खर्चा होता है लेकिन इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है।