Edited By Vikas Tiwari, Updated: 14 May, 2023 05:09 PM

ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर कांग्रेस आंदोलन करने की तैयारी में है।
ग्वालियर (अंकुर जैन): ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त विद्युत समस्या को लेकर कांग्रेस आंदोलन करने की तैयारी में है। कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील शर्मा (Sunil Sharma) के नेतृत्व में आज ग्वालियर के रोशनी घर तक विरोध मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया और कांग्रेस नेताओं द्वारा विद्युत अधिकारियों को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि विद्युत कटौती (electricity cut) के कारण गर्मी के मौसम में लोगों का हाल बेहाल है। लोगों को भीषण गर्मी में कटौती के बावजूद अनाप-शनाप विद्युत बिल भेजे जा रहे हैं और बिजली की समस्या को लेकर आमजन परेशान है।
उन्होंने मीडिया से सवाल करते हुए पूछा कि ग्वालियर विधानसभा के गदाईपुरा में एक खंभा पिछले कई महीनों से बीच सड़क पर खड़ा हुआ है। जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती हैं। लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारी इस कमरे को हटाने की जहमत नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर द्वारा भले ही लोगों को झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई इससे अलग है। इस दौरान कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने प्रद्युम्न सिंह तोमर को नौटंकीबाज बताते हुए आरोप लगाया कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तो ऊर्जा मंत्री बिजली के खंभों पर चढ़कर खुद तार जुड़ते नजर आते थे और आज जब खुद ऊर्जा मंत्री हैं तो लोग विद्युत समस्या के कारण बेहाल हैं।