Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 05:30 PM

शहडोल जिले की नगर परिषद खांड बाणसागर में चल रहे उपचुनाव के परिणाम 10 जून दिन गुरुवार को आ गए...
शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले की नगर परिषद खांड बाणसागर में चल रहे उपचुनाव के परिणाम 10 जून दिन गुरुवार को आ गए। कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शशिधर त्रिपाठी (बाबू उर्मलिया) ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध जीत दर्ज की। इसके साथ ही नगर परिषद में कांग्रेस की एक सीट पर बढ़ोत्तरी हुई है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनावी प्रक्रिया तिथि से ही इस चुनाव को अपने पक्ष में करने को लेकर सक्रिय कांग्रेस ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मार्गदर्शन में जिला कांग्रेस शहडोल के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व प्रदेश सचिव अजय अवस्थी के नेतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ब्योहारी के अध्यक्ष विनोद ताम्रकार को इस सीट के लिए प्रत्याशी चयन का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इस सीट पर प्रभार मिलते ही सक्रिय हुए।