Edited By meena, Updated: 30 Sep, 2024 05:44 PM
विपक्षी दल कांग्रेस के द्वारा लगातार कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : विपक्षी दल कांग्रेस के द्वारा लगातार कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के तहत आज इंदौर में कांग्रेस के द्वारा पर्दाफाश रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए। गांधी भवन से शुरू हुई यह रैली कलेक्टर कार्यालय पर ख़त्म हुई। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेसियों का आरोप है कि इन दिनों प्रदेश की जनता महंगाई, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी और अपराधिक घटनाओं से त्रस्त है, लेकिन जनप्रतिनिधि और अधिकारी मस्त है।
कांग्रेसियों का कहना है कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से आम लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। इसी के चलते आज कांग्रेस के द्वारा पर्दाफाश रैली निकाली गई है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आगे भी लगातार शहर से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रदेशन करने की बात कही है।