नाम बदलकर शादी की, गर्भवात करवाया फिर रचाई दूसरी शादी...आरक्षक मुबारिक शेख पर युवती के गंभीर आरोप

Edited By meena, Updated: 24 May, 2025 02:27 PM

constable cheated a woman in the name of marriage

झाबुआ में पदस्थ आरक्षक मुबारिक शेख पर एक युवती से नाम बदलकर विवाह करने, गर्भपात करवाने, धमकाने और धोखा देने के संगीन आरोप लगे हैं...

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : झाबुआ में पदस्थ आरक्षक मुबारिक शेख पर एक युवती से नाम बदलकर विवाह करने, गर्भपात करवाने, धमकाने और धोखा देने के संगीन आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर झाबुआ कोतवाली में मामला दर्ज कर केस को जांच के लिए खंडवा कोतवाली स्थानांतरित किया गया है। आरोपी फिलहाल फरार है।

अनिल सोलंकी बन रचाई शादी, फिर की दूसरी शादी

खंडवा निवासी आरक्षक मुबारिक शेख ने खुद को अनिल सोलंकी बताकर युवती से 2014 में नज़दीकियां बढ़ाईं। दोनों लिव-इन में रहे और 2019 में जब युवती ने शादी की मांग की तो उसने दूरी बनानी शुरू की। दबाव बढ़ने पर 2020 में कोर्ट में अनिल सोलंकी बनकर शादी की।

2022 में दूसरी शादी, फिर तबादला और धमकी

शादी के दो साल बाद मुबारिक ने झाबुआ तबादला करवा लिया और वहीं दूसरी शादी कर ली। जब युवती ने सवाल उठाए तो उसे धमकाया गया-"जो करना है कर लो!"

गर्भपात की पीड़ा-कुल सात वर्षों में सात धोखे

पीड़िता ने आरोप लगाया कि मुबारिक ने शादी से पहले और बाद में कुल सात बार गर्भपात करवाया। वह हर बार शादी और भविष्य के सपने दिखाकर धोखा देता रहा।

इन धाराओं में मामला दर्ज

झाबुआ कोतवाली में आरोपी के खिलाफ धारा 498A (दहेज उत्पीड़न), 494 (दूसरी शादी), 294 (गाली गलौज) और 313 (गर्भपात कराना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। केस अब खंडवा कोतवाली पुलिस के पास है।

फरार है आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल मुबारिक शेख झाबुआ में ड्यूटी से गैरहाजिर है और फरार बताया जा रहा है। खंडवा पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

206/8

20.0

Delhi Capitals

80/2

8.4

Delhi Capitals need 127 runs to win from 11.2 overs

RR 10.30
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!