गेम खेलने पर विवाद, दंपत्ति के साथ पुलिसकर्मी ने साथियों के साथ मिलकर की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद
Edited By meena, Updated: 20 Feb, 2023 06:05 PM

इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार माल में रविवार को गेम जोन में गेम खेलने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के मल्हार माल में रविवार को गेम जोन में गेम खेलने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि शालीमार टाउनशीप में रहने वाले दंपत्ती के साथ पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी। वहां खड़े बाउसंर ने बीचबचाव कर उन्हें बचाया।
पीड़ित अवनिश जैन ने बताया कि बहन कामिनी जैन और सचिन जैन अपनी दो साल की बेटी अमोरा के साथ के साथ गेम जोन में बैठकर गेम खेलने का इंतजार कर रहे थे। काफी देर तक नंबर नहीं आया तो मैनेजमेंट से कुछ लोग आए और उन्होंने वहां काफी देर से खेल रहे बच्चों को हटने के लिए कहा। इतने में पीछे से कुछ लोग आए और कहने लगे किसकी हिम्मत जो यहां से हमारे बच्चे को हटा दे। इसके बाद पीड़ित महिला से बहस करने लगे।

इस बीच पीछे खड़ा सचिन भी वहां आया इसके बाद पुलिसकर्मी अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। बता दें कि कामिनी बैंक में कार्यरत है और सचिन आइटी कंपनी में काम करते हैं। घटना शाम करीब 7 बजे की है। पुलिसकर्मी भूपेंद्र परिहार मल्हारगंज एसीपी कार्यालय में पदस्थ है। वही पूरी घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
Related Story

ग्वालियर में विवाद के बाद फायरिंग, एक व्यक्ति के हाथ में लगी गोली

डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, युवक पर बदमाश ने किया चाकू से हमला

गुना में शादी समारोह में विवाद, दो गुटों में पत्थरबाजी, पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार

पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया सुसाइड, मृतक की बहन ने लगाए गंभीर आरोप

सिंगरौली में ASI और महिला पुलिसकर्मी पर रिश्वत खोरी का आरोप, FIR दर्ज होते ही करने लगे पैसों की...

MP के पुलिसकर्मी की दिल्ली के अस्पताल में मौत, सतना थाने में घुसकर बदमाश ने मारी थी गोली

सीहोर : थाने की कुछ दूरी पर ढाबे पर मामूली विवाद में तीन युवकों ने युवक का बीयर की बोतल से फोड़ा...

टोल मांगा तो विवाद, अमलाह टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो सवारों ने किया उत्पात, कर्मचारियों को लाठी -...

MP के जंगल में दोस्त के साथ खूनी खेल! एक ने रेता गला, दूसरे ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा

भूपेंद्र सिंह का एक और कांड! भतीजे के अवैध क्रशर ने बर्बाद की मासूम की जिंदगी, नहीं होने दे रहे...