Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Apr, 2025 07:56 PM

हरदा में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट
हरदा। (राकेश खरका): मध्य प्रदेश के हरदा जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्ण कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक मकान में क्षेत्रीय लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया, मकान के अंदर तीन महिलाएं और तीन पुरुष मिले। जिसमें दो पुलिस लाइन के वाहन चालक निकले। SP ने कार्यवाही करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। हरदा जिले की गोपीकृष्ण कॉलोनी में रहने वाले लोग एक मकान में हो रही अनैतिक गतिविधियों से परेशान थे।
जब कई बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही हुई तब सभी ने एक साथ इन लोगों को सबक सिखाने का निर्णय लिया और जब कुछ महिला एवं पुरुष मकान के अंदर घुसे तब कॉलोनी के लोगों ने बाहर से मकान में ताला लगा दिया और पुलिस को फोन कर दिया, पिछले कुछ महीने से महिलाओं और ग्राहकों को मकान में बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मोहल्ले वाले संदिग्ध गतिविधियों के संचालन से परेशान थे।
जब इस मामले कि खबर मकान मालिक को दी तो उसका कहना था पुलिसकर्मी की हरकत कैमरे में कैद है। उसको मकान खाली करने का बोला था। लेकिन वो खाली नहीं कर रहा था। इधर हंगामा होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाएं सहित दो पुलिस कर्मी और एक अन्य युवक को पकड़कर थाने ले आई। कमरे में कुल कितने लोग थे ये जानकारी पुलिस जांच में सामने आएगी। पुलिस लाइन के वाहन चालकों की जानकारी भी पुलिस जांच में उजागर होगी। हरदा SP अभिनव चौकसे ने कार्यवाही करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है एवं मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।