हरदा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाएं और दो पुलिसकर्मी संदिग्ध अवस्था में मिले

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Apr, 2025 07:56 PM

police took major action in harda

हरदा में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट

हरदा। (राकेश खरका): मध्य प्रदेश के हरदा जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्ण कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक मकान में क्षेत्रीय लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया, मकान के अंदर तीन महिलाएं और तीन पुरुष मिले। जिसमें दो पुलिस लाइन के वाहन चालक निकले। SP ने कार्यवाही करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। हरदा जिले की गोपीकृष्ण कॉलोनी में रहने वाले लोग  एक मकान में हो रही अनैतिक गतिविधियों से परेशान थे।

जब कई बार शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही हुई तब सभी ने एक साथ इन लोगों को सबक सिखाने का निर्णय लिया और जब कुछ महिला एवं पुरुष मकान के अंदर घुसे तब कॉलोनी के लोगों ने बाहर से मकान में ताला लगा दिया और पुलिस को  फोन कर दिया, पिछले कुछ महीने से महिलाओं और ग्राहकों को मकान में बुलाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मोहल्ले वाले संदिग्ध गतिविधियों के संचालन से परेशान थे।  

PunjabKesariजब इस मामले कि खबर मकान मालिक को दी तो उसका कहना था  पुलिसकर्मी की हरकत कैमरे में कैद  है। उसको मकान खाली करने का बोला था। लेकिन वो खाली नहीं कर रहा था। इधर हंगामा होने के बाद कोतवाली पुलिस ने तीन महिलाएं सहित दो पुलिस कर्मी और एक अन्य युवक को पकड़कर थाने ले आई। कमरे में कुल कितने लोग थे ये जानकारी पुलिस जांच में सामने आएगी। पुलिस लाइन के वाहन चालकों की जानकारी भी पुलिस जांच में उजागर होगी। हरदा SP अभिनव चौकसे ने कार्यवाही करते हुए 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है एवं मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!