Police Transfer: कमिश्नरी लागू होने से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 पुलिसकर्मियों का तबादला

Edited By Himansh sharma, Updated: 21 Jan, 2026 02:01 PM

police transfer before commissionerate 11 personnel shifted

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होने से पहले पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसएसपी कार्यालय ने तबादला आदेश जारी करते हुए 2 उप निरीक्षक (SI), प्रधान आरक्षक और आरक्षकों समेत कुल 11 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की नई पदस्थापना की है।

यह कार्रवाई ऐसे समय पर सामने आई है, जब रायपुर में पहले पुलिस कमिश्नर की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। माना जा रहा है कि यह तबादले कमिश्नरी सिस्टम के सुचारू क्रियान्वयन की तैयारी के तहत किए गए हैं।

SSP के निर्देश पर जारी हुआ तबादला आदेश

एसएसपी लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। आदेश के अनुसार अलग-अलग थानों और इकाइयों में तैनात पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तबादला सूची से कुल 11 पुलिसकर्मी प्रभावित हुए हैं।

रायपुर में लागू होगा RDPCS सिस्टम

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रायपुर जिले में जल्द ही Raipur District Police Commissionerate System (RDPCS) लागू किया जाएगा।

इस सिस्टम के तहत—

शहरी क्षेत्र के लिए अलग पुलिस व्यवस्था

ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग पुलिस व्यवस्था

2 ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर की तैनाती प्रस्तावित

सूत्रों का कहना है कि आज देर शाम तक पुलिस कमिश्नरी से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

पहले भी अटका था नोटिफिकेशन

बताया जा रहा है कि रायपुर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का नोटिफिकेशन पहले ही जारी होने वाला था, लेकिन ऐन वक्त पर कुछ कारणों से उस पर रोक लग गई थी। अब एक बार फिर प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!