Edited By Desh sharma, Updated: 10 Jan, 2026 05:49 PM

लाड़ली बहनों के जीवन में बहार लाने वाली योजना की इस महीने की किस्त बहुत जल्द आने वाली है। बहनों को 32वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही बहनाओं के खाते में राशि आ जाएगी। लाडला बहना योजना की अब तक कुल 31 किस्तें जारी की जा चुकीं हैं
(भोपाल): लाड़ली बहनों के जीवन में बहार लाने वाली योजना की इस महीने की किस्त बहुत जल्द आने वाली है। बहनों को 32वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। जल्द ही बहनाओं के खाते में राशि आ जाएगी। लाडला बहना योजना की अब तक कुल 31 किस्तें जारी की जा चुकीं हैं लेकिन अब लगभग 1.26 करोड़ महिलाएं बेताब होकर 32वीं किस्त के इंतजार में हैं।
मकर संक्राति से पहले मिल सकती है लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त!
जनवरी महीने की किस्त महिलाओं को इस बार 12 या 13 जनवरी को मिल सकती है। मुख्यमंत्री मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए इस राशि को बहनों के खाते में जारी कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति हैं तो ऐसे में त्योहार को देखते हुए किस्त पहले ही जारी की जा सकती है। वैस अभी किस्त को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन 12 या 13 जनवरी को राशि आने की उम्मीद है।
इस बार बुरहानपुर की लाड़ली बहनों को नहीं मिलेगी लाडली बहनों का पैसा
वहीं इस बार बुरहानपुर जिले में हजारों महिलाएं इस योजना से वंचित हो गई हैं। इस साल कई महिलाओं के नाम योजना से काट दिए गए हैं। वहीं 60 साल से अधिक होने वाली महिलाएं भी इसमें शामिल हैं। साथ ही कई महिलाएं ऐसी भी हैं, जिनकी से समग्र आइडी डिलीट हो गई है या गलती से नाम हट गया है।
इसके अलावा जिन महिलाओं के नाम दस्तावेज में पूरे नहीं है, उन महिलाओं को इस बार लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं मिलेगी। इसलिए इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं को जरूरी दस्तावेज तैयार करके जमा करवा देने चाहिए ।