Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Jan, 2026 03:52 PM

मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
भोपाल: मध्यप्रदेश की 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार नए वित्तीय वर्ष में लाड़ली बहना योजना का बजट बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके बाद महिलाओं को अनेक मदों में अतिरिक्त राशि मिलने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार महिलाओं के खर्च को जेंडर बजट के रूप में प्रस्तुत करने जा रही है। बजट में आधी आबादी यानी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। लाड़ली बहना योजना के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान करने की तैयारी है।
पिछले वित्तीय वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए 18,669 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया था। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए भी 1,000 करोड़ का बजट रखा गया है।
सरकार लखपति दीदी को स्थायी रोजगार से जोड़ने की भी योजना बना रही है। करीब 50,000 पदों पर होने वाली भर्ती में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नारी सशक्तिकरण मिशन को गति देने के साथ महिलाओं के लिए उद्योग स्थापित करने और स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।
युवाओं को स्वरोजगार और गौपालन से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। गरीबों को स्वनिधि योजना के तहत छोटे-छोटे ऋण सरकार अपनी गारंटी पर उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री मोदी का फोकस गरीब, युवा, अन्नदाता और महिलाओं के लिए विशेष रहेगा।
लाड़ली बहनों के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है!