Police Transfer: बड़ा फेरबदल, 11 पुलिसकर्मियों के तबादले, जारी हुआ आदेश

Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jan, 2026 06:27 PM

11 cops transferred in durg ssp issues orders

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 11 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं।

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए 11 पुलिसकर्मियों के तबादले किए हैं। दुर्ग पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। यह आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल द्वारा जारी किया गया है, जो आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।

आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि संबंधित पुलिसकर्मी अपने वर्तमान पदस्थापना स्थल से तत्काल कार्यमुक्त होकर नई पदस्थापना में आमद देना सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग का कहना है कि यह कदम कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने तथा प्रशासनिक कार्यों के बेहतर संचालन के उद्देश्य से उठाया गया है।

जारी सूची के अनुसार,

सउनि तुलसी राम साहू को थाना अंडा से थाना पुरानी भिलाई,

सउनि प्रमोद सिंह को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना पुरानी भिलाई,

सउनि लखन लाल साहू को थाना पुरानी भिलाई से एसीसीयू दुर्ग,

सउनि हेमलता देशमुख को थाना नंदिनी नगर से थाना भिलाईनगर स्थानांतरित किया गया है।

वहीं,

प्रआर क्र. 1494 मनीष अग्निहोत्री और प्रआर क्र. 1569 मनीष कुमार थापा को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना उतई,

प्रआर क्र. 1376 धनवा राम को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना दुर्ग में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा,

आर. क्र. 111 जीतनारायण यादव को थाना जामगांव आर से एसीसीयू दुर्ग,

आर. क्र. 1199 राजू राणा को थाना मोहननगर से एसीसीयू दुर्ग,

आर. क्र. 1408 भूमिन्द्र वर्मा को रक्षित केंद्र दुर्ग से यातायात जिला दुर्ग में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। पुलिस विभाग का मानना है कि इन तबादलों से जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी तथा सक्रिय बनाया जा सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!