Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Oct, 2024 04:21 PM
क्राइम ब्रांच ने एमजी रोड़ थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो से 24 पेटी अवेध शराब के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एमजी रोड़ थाना क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो से 24 पेटी अवेध शराब के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा है। जिसमें 21 पेटी बीयर और 3 व्हिस्की अंग्रेजी शराब की पेटी जब्त की हैं। दरअसल इन दिनों इंदौर पुलिस अवेध शराब और अवेध नशे को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है।
वहीं इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने शनिवार को बताया है की इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर सुबह जेल रोड़ से एक स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली, तो उस में 21 पेटी बीयर और 3 पेटी व्हिस्की की मिली हैं। इसी के साथ दो व्यक्ति भी गाड़ी में मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अशोक जायसवाल और प्रणय होना बताया वहीं पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत एक लाख रु से अधिक है।