Edited By Himansh sharma, Updated: 17 May, 2025 12:50 PM

डबरा देहात पुलिस ने गुरुवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
डबरा। (भरत रावत): ग्वालियर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत डबरा देहात पुलिस ने गुरुवार को दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 11 किलो गांजा, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 2 लाख रुपए आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के निर्देशन में, एडिशनल एसपी (ग्रामीण) निरंजन शर्मा और एसडीओपी जितेन्द्र नगाइच के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खोड़न मोड़ पर घेराबंदी की गई, जहां बाइक सवार तस्कर को पकड़ा गया। उसके पास से 9 किलो गांजा मिला। पूछताछ में उसने अपने साथी की जानकारी दी, जिसे बाद में पकड़ा गया और उसके पास से 2 किलो गांजा बरामद किया गया।
दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कार्रवाई में डबरा देहात पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।