Edited By meena, Updated: 02 Dec, 2023 01:29 PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के सात धार मंगनार पल्ली मार्ग पर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना): छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के सात धार मंगनार पल्ली मार्ग पर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। जवानों को तुंरत जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

नक्सलियों द्वारा 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान मंगनार मार्ग पर बैनर पोस्टर हटाए गए सीआरपीएफ के दो जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गए। दोनों जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बारसूर पल्ली मार्ग के सातधार में सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान ब्रिज के पास लगे बैनर पोस्टर को निकाल रहे थे तभी आईईडी ब्लास्ट हुआ। फिलहाल दोनों जवान खतरे से बाहर है। घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।