जंगल में पेड़ पर एक ही साड़ी से लटके मिले युवक-युवती के शव, ऑनर किलिंग या कुछ और...जांच में जुटी

Edited By meena, Updated: 13 May, 2023 01:38 PM

dead bodies of a young man and woman found hanging on a tree in the forest

बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के गवाझड़प में युवक युवती ने एक ही साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले

बैतूल(विनोद पातरिया): बैतूल जिले के बीजादेही थाना क्षेत्र के गवाझड़प में युवक युवती ने एक ही साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों के शव पेड़ पर लटके मिले। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीजादेही पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को चिचोली अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है। वही प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

PunjabKesari

शाहपुर एसडीओपी एचएल शर्मा ने बताया कि नदी में मछली पकडक़र आ रहे एक व्यक्ति को सबसे पहले पेड़ पर युवक- युवती का शव लटका दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने गावं के कोटवार को दी कोटवार ने घटना की जानकारी बीजादेही थाने को दी।

सूचना मिलने पर बीजादेही टीआई नन्हेवीरसिंह पुलिस बल के साथ गवाझड़प के जंगल में पहुंचे। उनके साथ आसपास के ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों से लाशों की शिनाख्त कराई गई। मृतक युवक का नाम लिप्पू पिता रमेश धुर्वे (25) मृतिका युवकी का नाम गुंताबाई पिता सुखदेव (20) के रूप में शिनाख्त हुई। एचअल शर्मा ने बताया कि दोनों के शव एक ही साड़ी से लटके मिले हैं। दोनों की लाश पेड़ से उतारकर पंचनामा बनाया गया। मुख्य मार्ग से 3 किलोमीटर दूर जंगल में नदी किनारे घटना स्थल था और वहां पर वाहन पहुंच नहीं सकते थे।

PunjabKesari

ग्रामीणों की मदद से पुलिस कंबल में उठाकर उबड़ – खाबड़ रास्ते से पैदल चलकर दोनों के शवों को मुख्य मार्ग तक लाए और वहां से वाहन के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए चिचोली भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

इस मामले में मृतक लड़के की मां ने बताया कि उसका इकलौता बेटा रमेश पिछले 3 दिन पहले घर से शादी जाने को कह कर निकला था। फिर नहीं लौटा। गांव वालों ने बताया कि लड़के का शव जंगल में लटका मिला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!