Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Aug, 2024 01:25 PM
जिले में 22 अगस्त से घर से लापता युवक का पानी में डूबा शव शाहपुर पुलिस ने बरामद किया है।
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 22 अगस्त से घर से लापता युवक का पानी में डूबा शव शाहपुर पुलिस ने बरामद किया है। परिजन युवक को 5 दिन से ढूंढ रहे थे, तत्काल मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंच गई शाहपुर थाना पुलिस का कहना है कि युवक का नाम छोटू है और 22 अगस्त से युवक लापता था उसकी मां इंदिरा बाई थाने आई थी और शिकायत की थी, जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज की गई थी पुलिस को नेशनल हाईवे पर भोपाल की तरफ शाहपुर से करीब 2 किलोमीटर दूर हाईवे से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में गड्ढे में एक लाश मिलने की जानकारी मिली जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची।
यह लाश लापता युवक मुकेश की पाई गई बताया जा रहा है कि युवक काम करने के लिए बाहर जाने वाला था, जिस से परिजनों ने उसके लापता होने की बात को गंभीरता से नहीं लिया। जब उसका फोन नहीं लगा तब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को मामले की जानकारी दी थी युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की जांच कर रही है।