Video: छिंदवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, प्रदेश में मृतकों की संख्या हुई 9

Edited By meena, Updated: 04 Apr, 2020 07:35 PM

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। मृतक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह 20 मार्च को ही छिंदवाड़ा के गुलाबरा लौटा था। लेकिन इस बात के...

छिंदवाड़ा(साहुल सिंह): मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। मृतक इंदौर में वाणिज्य कर विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था। इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वह 20 मार्च को ही छिंदवाड़ा के गुलाबरा लौटा था। लेकिन इस बात के बारे में किसी को नहीं बताया। गुरुवार रात को सेहत खराब होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और उसके सैंपल जांच के लिए जबलपुर भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं आया और उसने शनिवार सुबह 6 बजे दम तोड़ दिया। मरीज की मौत की पुष्टि adm राजेश बाथम ने की है।

PunjabKesari

वहीं दूसरी ओर मरीज के पिता भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक की मौत के बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने तत्काल ही युवक की मुलाकात किन-किन लोगों से हुई और कहां-कहां वह रूका जिसको लेकर सभी परिचित और रिश्तेदारों के ब्लड़ सैंपल लिए गए। बताया जा रहा है कि मृतक इंदौर से आने के बाद गुलाबरा, गांगीवाड़ा मानेगांव, माल्हनवाड़ा, केलवारी कपरवाड़ी, सारना सिवनी रोड के लोगों से सपंर्क किया था। इसके साथ ही पिता-पुत्र दोनों के संपर्क में आने वाले 31 लोगों के ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं, वहीं 84 लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है। इन सैंपल को जांच के लिए जबलपुर भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। साथ ही एहतियात के तौर पर दो निजी अस्पताल फिलहाल बंद हैं। शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के चलते रोजाना हर आने और जाने वालों से पुलिस कर्मी पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिले के अलग-अलग स्थान से शहर में आने वालों की स्केनिंग भी करवाई जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!