Edited By Vikas Tiwari, Updated: 31 May, 2023 12:26 PM

कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा आज का युवा बेरोजगार है, किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं, महंगाई चरम सीमा है। जिस कारण युवा साथी 25 किलोमीटर की खाटू श्याम की परिक्रमा लगाएंगे और मध्यप्रदेश में रावण की सरकार को उखाड़ फेंकने का...
मुरैना (संजय दीक्षित): कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा (deepak shamra) ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। दीपक शर्मा ने कहा 'कंस मामा की सरकार' को उखाड़ फेंकने के लिए करीब 500 से अधिक युवा खाटू श्याम मंदिर (khatu shyam temple) के दर्शन के लिए रवाना हुए हैं। जिला पंचायत सदस्य मिंटू सिकरवार (mintu Sikarwar) के साथ करीब 500 युवा बसों में बैठकर खाटू श्याम के लिए रवाना हुए। क्योंकि भाजपा (bjp) सरकार को उखाड़ फेंकने और कमलनाथ (kamalnath) की सरकार बनाने के लिए अर्जी लेकर खाटू श्याम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
सभी भगवान को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है कांग्रेस
वहीं इस मौके पर कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा आज का युवा बेरोजगार है, किसानों को फसलों के दाम नहीं मिल रहे हैं, महंगाई चरम सीमा है। जिस कारण युवा साथी 25 किलोमीटर की खाटू श्याम की परिक्रमा लगाएंगे और मध्यप्रदेश में रावण की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करने के लिए खाटू श्याम के दरबार में अर्जी लगाएंगे। बीजेपी, भगवान राम का सहारा ले रही है लेकिन कांग्रेस सीताराम, हनुमान जी सहित सभी भगवान को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी केवल भगवान पर राजनीति करती है। जबकि कांग्रेस किसी भी भगवान को लेकर राजनीति नहीं करती है।