Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Nov, 2023 02:56 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंदौर विधानसभा तीन में पहुंचकर सभा को संबोधित किया।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंदौर विधानसभा तीन में पहुंचकर सभा को संबोधित किया। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री इंदौर विधानसभा 3 के भाजपा प्रत्याशी गोलू शुक्ला के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गजनी फिल्म के आमिर खान की तरह हो गई है। वह जो वादे करती है उसे याद नहीं रहता है इसी के साथ उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आचार्य जी को यह बहुत देर से पता चला कि कांग्रेस राम की भी नहीं है और काम की भी नहीं है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सच बोल दिया कि कांग्रेस को हिंदुत्व से नहीं हिंदू शब्द से नफरत है। राम जन्मभूमि से नहीं प्रभु श्री राम से नफरत है। देवेंद्र फडणवीस ने भाजपा प्रत्याशी के लिए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसा प्रतिनिधि आपको नहीं मिलेगा इसी के साथ उनका कहना था कि कांग्रेसियों का चेहरा आचार्य जी ने ही उजागर कर दिया है। हम कई वर्षों से उनको समझाने की कोशिश करते थे पर आज सत्य उनके ध्यान में आ गया जो सत्य पूरा देश जानता है आज उसको उन्होंने उजागर किया है ।