भक्तों ने 23 वें भगवान पार्श्वनाथ को 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू के रथ को खींचकर किया समर्पित, गूंजे पार्श्वनाथ के जयकारे

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2025 08:35 PM

devotees dedicated a 23 feet high nirvana laddu to lord parshvanath

ग्वालियर के इतिहास में पहली बार 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू समर्पित जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ...

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर के इतिहास में पहली बार 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू समर्पित जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर समर्पित किया गया। पूरे मध्य प्रदेश में पहला कार्यकम ग्वालियर शहर में हुआ। इस 23 फुट ऊंचे लड्डू को देखने और समर्पित करने के लिए ग्वालियर संभाग के आसपास ग्रामीण ओर शहर के लश्कर, मुरार, उपनगर के जैन समाज के लोग हजारों की संख्या में पहुंचकर सभागार उमड़ पड़ा। यह आयोजन आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य एवं सकल जैन समाज ओर सन्मति सुबल पावन वर्षायोग समिति के तत्वाधान आज गुरुवार को नई सड़क स्थित चंपाबाग बगीची में जैन समाज की ओर से भगवान पार्श्वनाथ का अभिषेक ओर पूजन के साथ निर्वाण लड्डू समर्पित किए। इस कार्यकम के समन्वयक दिगंबर जैन युवा जागरण मंच ग्रेटर के निर्देशन में हुआ।

PunjabKesari

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि आचार्य श्री सुबल सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में ओर प्रतिष्ठाचार्य आशीष भैयाजी के मार्ग दर्शन में सर्व प्रथम भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर इंद्रो ने कलशों में जलभर कर जयकारों के साथ अभिषेक किया। वही आचार्यश्री ने बृहद शांतिधारा प्रवीण जैन ओर इंद्रो ने की। वही आचार्य श्री के द्वारा और समन्वयक दिगंबर जैन युवा जागरण मंच ग्रेटर के निर्देशन में कल्याण मंदिर स्त्रोत्र विधान हुआ। जिसमे भगवान पार्श्वनाथ के चरणों में महाअर्घ्य इंद्र इंद्राणियों ने सामूहिक रूप से समर्पित किए।

23 वें भगवान पार्श्वनाथ को 23 फुट ऊंचा निर्वाण लड्डू के रथ खींचकर समर्पित किया, गूंजे पार्श्वनाथ के जयकारे

आचार्य श्री सुबल सागर महाराज सहित जैन समाज के लोगो ने भगवान पार्श्वनाथ का निर्वाण पाठ पढ़कर भगवान पार्श्वनाथ के समक्ष 23 फुट ऊंचा मुख्य निर्वाण लड्डू समर्पित मुकेश कुमार अश्वनी जैन परिवार को आध्यात्मिक शांति और आनंद की प्राप्ति हुई। वही 23 परिवारों के द्वारा 23 किलो, 11 किलो ओर 5 किलो के निर्माण लड्डू जैन समाज के पुरुष, महिला, बालक, बालिकाएं सहित समाजजनों ने संगीतमय भक्ति में झूमते गाते हुए जयकारों की गूंज के साथ भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के समक्ष समर्पित किए। कार्यक्रम में 23 फुट ऊंचे निर्वाण लड्डू को लोगों ने अपने मोबाइल से सेल्फी ओर मोबाइल में कैद किया।

PunjabKesari

आचार्य श्री के चरणों देवेंदप्रताभ सिंह तोमर श्रीफल भेंटकर लिया आशीर्वाद

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि निर्वाण महोत्सव में विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र देवेंद्र प्रताप सिंह रामू भैया ने आचार्य जी सुबल सागर जी महाराज के चरणों में श्रीफल भेटकर मंगल आशीर्वाद लिया। अतिथि का सम्मान चतुर्मास समिति के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र गंगवाल, सचिव निर्मल पाटनी, विनय कासलीवाल, कमलेश जैन, महेंद्र जैन बंटी, वीरेंद्र बाबा, प्रमोद जैन आदि ने किया। संचालन विनय कासलीवाल ने किया।

दिगंबर जैन के दो पंथों ने एक साथ चढ़ाया लड्डू, दिया एकता संदेश

दिगंबर जैन के दो पंथों ने एक साथ आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य में दिगंबर तेरापंथ ओर बीसपंथ के लोगो ने मिलकर निर्वाण लड्डू समर्पित किया। दिगंबर जैन बीस पंथी में बूंदी का लड्डू ओर दिगंबर जैन तेरापंथ में शक्कर का लड्डू चढ़ाते हैं। निर्वाण महोत्सव में दोनों समाज के लोगो ने मिलकर समाज में एकता संदेश दिया।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!