भारत जोड़ो यात्रा के ऑफिशियल बैनर पोस्टर में मेरी तस्वीर न लगाई जाए: दिग्विजय सिंह

Edited By Devendra Singh, Updated: 30 Oct, 2022 02:47 PM

digvijaya singh request for no image of bharat jodo yatra banner

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के ऑफिशियल बैनर पोस्टर में अपनी तस्वीर न लगाने की गुजारिश की है।

भोपाल (विवान तिवारी): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) नवंबर के अंत तक एमपी के बुरहानपुर में प्रवेश कर सकती है। इस यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (digvijaya singh) ने प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ (kamal nath) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के ऑफिशियल बैनर पोस्टर में अपनी तस्वीर न लगाने की गुजारिश की है।

मुझे पोस्टर्स से दूर रखा जाए: दिग्विजय सिंह

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के किसी पोस्टर में मेरी तस्वीर न लगाए जाए। मुझे यात्रा के द्वारा लगाए जाने वाले बैनर और होर्डंग पोस्टर से दूर रखा जाए। उन्होंने आगे लिखा क यात्रा के पोस्टर में सिर्फ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, खड़गे और कमलनाथ की तस्वीरें ही हो। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करें और कार्यकर्ताओं में एक नय जोश और उमंग का संचार करें। 

PunjabKesari

बता दे कि राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा सितंबर माह से कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जा रही है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में यात्रा को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। कमलनाथ को संबोधित करते हुए लिखा कि अपने जिला स्तर पर यात्रा की तैयारियों के लिए जिला यात्रा प्रभारियों को तैनात कर जवादारी दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!