Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Jul, 2025 12:07 PM

मध्य प्रदेश के "सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है
सिवनी। (अब्दुल काबिज खान): मध्य प्रदेश के "सिवनी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मौसा ने दो मासूम भांजों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी। कारण एकतरफा प्यार और विकृत मानसिकता! ये खबर न सिर्फ रिश्तों को शर्मसार करती है बल्कि इंसानियत को झकझोर कर रख देती है। यह घटना सिवनी जिले के सुभाष वार्ड की है, जहां पूजा ढाकरिया नामक महिला के दो बेटे – 6 साल का दिव्यांश और 9 साल का मयंक – अचानक लापता हो गए। जब बच्चे देर तक वापस नहीं लौटे तो मां ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
15 जुलाई की शाम करीब 5 बजे दोनों बच्चे घर के बाहर खेलते वक्त अचानक गायब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और धीरे-धीरे इस जघन्य साजिश की परतें खुलने लगीं। पुलिस के अनुसार " एक ऑटो ड्राइवर की गवाही ने केस को नया मोड़ दिया। उसने बताया कि दोनों बच्चों को उनके 'मौसा' के साथ देखा गया था। शक के घेरे में आए पूजा के बहनोई भोजराम बेलवंशी से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो वो टूट गया।
भोजराम ने कुबूल किया कि वह अपने साथी शुभम उर्फ यश जावरे के साथ बच्चों को अम्बामाई के जंगल में ले गया, और रात 8:30 बजे धारदार चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।" भोजराम का अपनी साली पूजा से एकतरफा लगाव था। बच्चे उसकी मंशा में रुकावट बन रहे थे। पहले भी उसने बच्चों को उठा लेने की धमकी दी थी। जब पूजा ने उसे नजरअंदाज किया, तो भोजराम ने वह किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।" इस वीभत्स घटना की जांच में पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है। नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पांडे के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।