Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Mar, 2025 12:44 PM

रावजी बाजार थाना क्षेत्र में चेटीचंड जुलूस के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में चेटीचंड जुलूस के दौरान एक बड़ा विवाद सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जुलूस में गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान जुलूस में शामिल भीड़ ने डीजे की गाड़ी को निशाना बना लिया और डीजे संचालक पर हमला किया।
जिसमें इस मारपीट की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें जुलूस में शामिल लोग डीजे संचालक पर हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। इस हमले में कुछ लोग घायल हो गए। रावजी बाजार पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। रावजी बाजार पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।