मंडी में किसान को प्याज के नहीं मिले उचित दाम, परेशान होकर लोगों को फ्री में बांट दिया, मच गई लूट

Edited By meena, Updated: 17 May, 2023 12:40 PM

distressed farmer distributed onions for free

मध्यप्रदेश के खंडवा में किसानों ने शहर की सड़कों पर निःशुल्क प्याज बांट दी

खंडवा (निशात सिद्दीकी) : मध्यप्रदेश के खंडवा में किसानों ने शहर की सड़कों पर निःशुल्क प्याज बांट दी। फ्री में प्याज लेने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। दरअसल, प्याज के गिरते दामों से किसान परेशान हैं। लागत की आधी रकम भी निकालना मुश्किल हो गया है। किसानों को जब मंडी में प्याज के औने-पौने दाम मिलते हुए नजर आए तो उन्होंने यहां बेचने की बजाय प्याज फ्री में बांटना उचित समझा।

PunjabKesari

खंडवा नगर निगम के सामने एक किसान ने प्याज का ढेर लगा कर उसे मुफ्त में बांटने की आवाज लगाई तो यहां लोग फ्री में मिल रही प्याज लेने के लिए टूट पड़े हैं। आपको बता दें कि खंडवा के भेरू खेड़ा का किसान घनश्याम प्याज की उपज लेकर मंडी पहुंचा था, यहां जब प्याज की कीमत सुनी तो चौंक गया। किसान की प्याज 1 से 3 रुपए किलो तक खरीदी जा रही थी, जबकि किसान का कहना है कि प्याज पर 6 रु. प्रति किलो की लागत आ रही है। दाम सुनकर किसान पहले चिंतित हुआ और फिर गुस्से में आकर उसने इस प्याज को सड़क पर फेंकने की सोची। लेकिन, फिर वो इस प्याज को लेकर खंडवा नगर निगम चौराहे पर पहुंचा और यहां किसानों के साथ प्याज फ्री में बांट दी। किसान ने कहा कि प्याज की फसल में प्रति एकड़ 70 से 80 हजार रुपए तक का खर्च आता है। लेकिन, वर्तमान में जो दाम मिल रहे हैं, उससे तो आधी लागत भी नहीं निकल पा रही है। जो लेकर किसान ने सरकार से राहत राशि दिए जाने की भी मांग की है।

PunjabKesari

भाकिसं के जिला मंत्री शैलेंद्र जलोदिया ने बताया असमय बारिश से जिले के सैकड़ों किसानों को नुकसान हुआ है। किसान गर्मी के प्याज का भंडारण करता है लेकिन इस साल ऐसी स्थिति नहीं है। जिला प्रशासन सर्वे में भी प्याज की नुकसानी 10 फीसदी बता रहा है। जबकि 50 फीसदी तक नुकसान हुआ है। सही सर्वे कराकर नुकसानी का मुआवजा नहीं मिला तो भाकिसं किसानों के साथ आंदोलन करेगा।

जिला उद्यानिकी अधिकारी राजू बड़वाया ने बताया कि किसानों को प्याज की उपज व फसल दोनों को नुकसान पहुंचा है। आरआई, पटवारी की टीमों ने सर्वे कर तहसीलों में रिपोर्ट जमा की है। रिपोर्ट शासन को भेजने के बाद मुआवजा तय होगा। अभी किसानों को 150 रु. प्रति कट्टा दाम मिल रहा है जो कि कम है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!