MP : मकान की खुदाई में खुफिया सुरंग मिलने से मचा हड़कंप, देखें तस्वीरें
Edited By meena, Updated: 10 May, 2025 01:45 PM

बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील के ग्राम बोरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिलानी परिवार द्वारा किए जा रहे ...
बुरहानपुर (राजू सिंह) : बुरहानपुर जिले की नेपानगर तहसील के ग्राम बोरी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जिलानी परिवार द्वारा किए जा रहे मकान निर्माण की खुदाई के दौरान एक खुफिया रास्ता (सुरंग) निकला। गांव में अचानक फैली इस खबर से स्थानीय लोगों में जबरदस्त कौतूहल का माहौल बन गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह खुफिया रास्ता मुगलकालीन बताया जा रहा है, जो संभवतः असीरगढ़ जैसी ऐतिहासिक संरचना किले से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है, जिससे रहस्य और भी गहरा गया है।

गांव के बुजुर्गों का मानना है कि यह सुरंग इतिहास से जुड़ी कोई अहम कड़ी हो सकती है। अब सभी की निगाहें प्रशासन और पुरातत्व विभाग पर टिकी हैं।
